ISSF World Championships: Swapnil Kusale ने हासिल किया पेरिस ओलंपिक का कोटा

मिस्र की राजधानी काहिरा में आयोजित आईएसएसएफ विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप (ISSF World Championships) में 22 अक्टूबर को स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के फाइनल में चौथा स्थान हासिल किया. स्वप्निल ने अपने इस प्रदर्शन से भारत के लिए तीसरा पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल किया. वहीं, रिदम सांगवान महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में मामूली अंतर से कोटा हासिल करने से चूक गईं.

इससे पहले, भौनीश मेंदीरत्ता ने पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा में भारत के लिए पहला ओलंपिक कोटा हासिल किया था, जबकि रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में दूसरा कोटा हासिल किया था.

भारत ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम जूनियर प्रतियोगिता में पहले दो स्थान हासिल किए, जिससे भारत के पदकों की संख्या 32 हो गई है. इसमें 12 गोल्ड मेडल, आठ सिल्वर मेडल और 12 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

आखिरी शॉट खराब होने से मेडल से चूके स्वप्निल

कुसाले ने क्वालिफिकेशन में 593 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर रहते हुए आठ खिलाड़ियों के फाइनल में जगह बनाई थी. वह एक समय स्वर्ण पदक के मैच में जगह बनाने के करीब थे लेकिन उनका आखिरी शॉट खराब रहा जिसमें उन्होंने केवल 8.2 अंक बनाए. कुसाले का कुल स्कोर 407.6 जबकि कांस्य पदक विजेता नार्वे के जॉन हरमन हेग का स्कोर 407.9 रहा. यूक्रेन के सेरही कुलिश ने स्वर्ण पदक के मैच में पोलैंड के टॉमस बार्टनिक को 16-6 से हराया.

भारत के ऐश्वर्य प्रताप सिंह 589 अंक बनाकर 14वें और नीरज कुमार 588 अंकों के साथ 19वें स्थान पर रहे. सागर डांगी और शिखा नारवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित जूनियर वर्ग में 600 में से 580 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल करके फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना हमवतन ईशा सिंह और सम्राट राणा से हुआ जिन्होंने क्वालिफिकेशन में 579 अंक बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया था. सागर और शिखा ने फाइनल में 17-15 से जीत दर्ज की.

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.